रोहित शर्मा, केएल राहुल, रविचन्द्रन अश्विन जैसे दिग्गजों ने मिलकर भारत को ICC T20 विश्वकप 2021 में पहली जीत दिला दी. भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए मैच को 66 रन से जीत भारत ने विश्वकप में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. ग्रुप 2 में लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया की ये पहली जीत है. अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. लेकिन उनका ये फैसला रोहित शर्मा और केएल राहुल ने गलत साबित कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़े और भारत को मैच में आगे कर दिया. इन दोनों के बाद ऋषभ पंत ने 27 और हार्दिक पंड्या ने 35 रन की पारी खेल भारत को 210 रनों तक पहुंचाया. देखिए वीडियो.