भारत ICC का कोई टूर्नामेंट क्यों नहीं जीत पा रहा है इस सवाल पर मशहूर कमेंटेटरसुशील दोषी ने कहा कि हम भले ही 2013 से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाये हैं.लेकिन हमने विदेशो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत में हम 10 मैच जीते लेकिनफाइनल हार गये. दुख तो हुआ लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि उस दिन हमारी टीम बेहतर थीऔर हम हार गयें. क्योंकि फाइनल एग्जाम में हम ये थोड़े ये कहते हैं कि हम तिमाही औरछमाही एग्जाम में बेहतर थे. फाइनल एग्जाम फाइनल एग्जाम होता है. उसके प्रेशर अलगहोते हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसकी आदत है वो जीत गया.