6 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी के धराली गांव में एक भीषण बादल फटने से अचानक बाढ़ औरभूस्खलन आया जिससे विनाशकारी तबाही हुई. इस अचानक आई आपदा में 4 लोगों की मौत होगई, कई लोग लापता हो गए, और घर, सड़कें और यहां तक कि प्राचीन कल्प केदार मंदिर भीबह गया. उत्तराखंड सरकार ने सेना, NDRF, SDRF और ITBP के साथ तुरंत बचाव और राहतअभियान शुरू किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावित जगह का निरीक्षण करने केलिए आंध्र प्रदेश से लौटे. अब तक 130 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है. बारिशके रेड अलर्ट के बीच 9 जिलों के स्कूल बंद हैं. धराली और अन्य प्रभावित इलाकों सेजमीनी अपडेट के लिए यह रिपोर्ट देखें.