Shubman Gill ने धर्मशाला टेस्ट के पहले दिनें बेहतरीन कैच पकड़ा. उन्होंन बेन डकेटका कैच पकड़ उन्हें पवेलियन के बाहर भेजा. इस कैच को देख सुनील गावस्कर समेत तमामफ़ैन्स को वनडे वर्ल्ड कप का फ़ाइनल याद आ गया. जहां ट्रेविस हेड ने ऐसा ही एक कैचपकड़ रोहित शर्मा को आउट किया था. फ़ैन्स ने क्या कहा, देखिए पूरा वीडियो.