बोगीविल ब्रिज. देश का सबसे लंबा रेल और रोड ब्रिज. इस पर भारी टैंक और सैनिक साजोसामान आसानी से ले जाया जा सके. 3 लेन की सड़क बनी है. ब्रॉड गेज की 2 रेलवे लाइनेंबिछाई गई हैं. असम के डिब्रूगढ़ से अरुणाचल की दूरी कम हो गई है. 120 साल तकसुरक्षित रहेगा पुल. भयानक बाढ़ और बड़े भूकंप के झटकों को भी ये पुल आसानी से सहनकर सकता है.