SSC CHSL 2018. 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए 5 मार्च 2019 को SSC ने CHSL2018 का नोटिफिकेशन निकाला. जुलाई 2019 में टियर-1 के एग्जाम हुए. इसमें करीब 13लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. रिजल्ट दो महीने बाद यानी सितंबर में आ गया. 29सितंबर को टियर-2 की परीक्षा हुई, जिसका रिजल्ट आया फरवरी 2020 में. इसके बादटियर-3 हुआ 26 नवंबर 2020 को. इसमें करीब 32 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. लेकिन अभी तकरिजल्ट नहीं आया है. देखिए वीडियो.