एस श्रीसंत. टीम इंडिया के लिए खेल चुके पेसर. लोग भारत-आयरलैंड मैच में बुमराह को देखने का इंतजार करते रहे और श्रीसंत ने अमेरिका की T10 लीग में कमाल कर दिया. उन्होंने टेक्सस चार्जर्स के बल्लेबाजों को धूल चटा दी. श्रीसंत ने अपने दो ओवर्स के कोटे में चार विकेट ले डाले. इससे पहले श्रीसंत की टीम मॉरिसविल यूनिटी ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया. टेक्सस के लिए हफ़ीज़ ओपन करने उतरे और पहले ही ओवर में दो चौके मार दिए. देखें वीडियो.