वुमेन्स बिग बैश लीग 2021. ऑस्ट्रेलिया की इस लीग में भारत की सुपरस्टार स्मृतिमंधना छा गई हैं. बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के मक्काए शहर में खेले गए सिडनी थंडर्स औरमेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबले में स्मृति ने ताबड़तोड़ शतक ठोका है. स्मृति नेमहज़ 64 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली और BBL में अपना पहला शतक जमा दिया.हालांकि इस बेमिसाल पारी के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. स्मृति कीटीम इस मैच को पांच रनों से हार गई.