हारी हुई बाज़ी को कैसे जीता जाता है, ये श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका नेऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए T20 सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में करकेदिखाया. तीन मैच की सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम आखिरी मुकाबलाभी हारती दिख रही थी. पूरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी रही लेकिन आखिरीतीन ओवर में श्रीलंका के कप्तान ने बाजी पलट दी. उन्होंने लाजवाब तरीके सेछक्के-चौकों की बरसात के साथ मैच खत्म किया और अपनी टीम को क्लीनस्वीप होने से बचालिया. देखें वीडियो