शुभमन गिल को कई क्रिकेट फैंस टीम इंडिया का प्रिंस बुलाते हैं. हालांकि, क्रिकेटके सबसे बड़े फ़ॉर्मेट यानी टेस्ट में शुभमन अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.वाइज़ाग टेस्ट की दूसरी पारी में सेंचुरी मारने वाले गिल, राजकोट टेस्ट की पहलीपारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. गिल ने नौ गेंदें खेलीं ने लेकिन अपना खातानहीं खोल पाए. उन्हें मार्क वुड ने आउट किया. गिल के आउट होते ही फ़ैन्स गुस्सा होगए. X पर जमकर गिल की क्लास लगाई गई. फैंस ने क्या क्या कहा, जानने के लिए देखेंवीडियो-