भारत और पाकिस्तान तैयार हैं. Asia Cup 2023 में INDvsPAK मैच फिर से होने वाला है. और इस मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़्तर ने भारतीय टीम को चेताया है. बता दें कि लीग स्टेज के दौरान दोनों टीम्स भिड़ी थीं, लेकिन तब बारिश ने काम बिगाड़ दिया था. मैच आधा ही हो पाया. भारत की बैटिंग के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. संडे, 10 सितंबर को दोनों टीम्स फिर से भिड़ेंगी और फ़ैन्स मौसम को लेकर चिंतित हैं. देखें वीडियो.