पाकिस्तान ने क्रिकेट को शानदार पेस बोलर्स दिए हैं. वसीम अकरम, वकार युनुस, शोएब अख़्तर, मोहम्मद सामी और मोहम्मद आमिर. लिस्ट लंबी है. इस लिस्ट के करेंट लीडर हैं शाहीन शाह अफ़रीदी . अफ़रीदी ने पिछले दो-तीन साल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए शानदार बोलिंग की है. शाहीन ने हाल ही में इंडियन पेस सनसनी उमरान मलिक पर तंज कसा है. देखें वीडियो