15 अप्रैल, 2008 को यूपी के अमरोहा डिस्ट्रिक्ट में 7 लोगों का क़त्ल कर दिया गयाथा. गांव था बावनखेड़ी. रात के लगभग डेढ़ दो बजे क़त्ल करने वाली शबनम ने अपने परिवारके लोगों को मौत के घाट उतार दिया. अब शबनम को फांसी की सज़ा हो सकती है. वीडियो मेंजानिए क्या था हत्या का ये पूरा मामला.