तमिलनाडु के तिरुप्परनकुंद्रम पहाड़ पर मंदिर और दरगाह सालों से साथ हैं. यह जगहहिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल रही है. लेकिन साल में एक बार जलने वाला कार्तिगई दीपमका दिया अब विवाद का कारण बन गया है. कोर्ट का फैसला, सरकार की नाराज़गी, सड़क परप्रदर्शन और एक जज के खिलाफ महाभियोग नोटिस. यह मामला अब धर्म नहीं, बल्कि परंपरा,सत्ता और संविधान की टकराहट बन चुका है. पूरी रिपोर्ट देखिए.