'लल्लनटॉप अड्डा'. जहां बात करते हैं चर्चित हस्ती से किसी मुद्दे पर खुलकर विस्तारसे. आज हमारे अड्डे के मेहमान हैं 'सीधी बात' शो के होस्ट प्रभु चावला, जो एकवरिष्ठ पत्रकार हैं. इन्होंने अपनी पत्रकारिता के दौरान 11 प्रधानमंत्रियों काकार्यकाल देखा है. अड्डे पर इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनमोहन सिंह,सोनिया गांधी के बारे में कई रोचक किस्से तो बताए ही. साथ में लाल कृष्ण आडवाणीके चॉकलेट खाने से लेकर शाहरुख़ खान के 'आज तक' खरीदने तक के किस्से भी सुनाये.देखिए वीडियो.