भारत के सबसे बडे़ बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ATM यूज करने वालों के लिए एक बड़ीखबर है. अब एक डेबिट कार्ड से एक दिन में 20 हजार रुपये ही निकाले जा सकेंगे. अभीतक एटीएम से एक दिन में 40 हजार निकाल सकते थे. वीडियो में जानिए क्यों लाया गया हैनया नियम और ये कब से लागू होगा.