शहूर डायलॉग राइटर और एक्टर कादर का निधन हो गया. सोशल मीडिया बॉलीवुड की हस्तियों के ‘RIP’ वाले ट्वीट और मैसेज से पटा पड़ा था. लेकिन अगर हम कादर साहब के बेटे और एक्टर सरफराज़ खान की बात सुनें, तो दिमाग में सिनेमा इंडस्ट्री की एक अलग तस्वीर उभरती है. जो कादर खान की मौत की खबर से भी ज़्यादा दुखी करने वाली है.