जब संजय से मिलने उनके पापा सुनील दत्त आए तो उन्हें यही विश्वास नहीं हो रहा था किउनका बेटा किसी बम ब्लास्ट का दोषी हो सकता है. पुलिस ने ये बात उन्हें बता दी थीलेकिन वो ये संजय के मुंह से सुनना चाहते थे. यहां संजय ने उन्हें बताया कि उनकेपास दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस के दिए कुछ हथियार थे. सुनील दत्त ने पूछा, क्योंथे. इस पर संजय ने कहा, ‘मेरी रगों में भी मुस्लिम का खून दौड़ रहा है. शहर में जोकुछ भी हो रहा है, मैं वो सब और बर्दाश्त नहीं कर सकता.’ संजय का इशारा अपनी मां औरसुनील दत्त की पत्नी नर्गिस की तरफ था. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद मुंबई मेंलगातार दंगे हो रहे थे.