सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी एक और फिल्म का ट्रेलर आ गया है. फिल्म का नाम है ‘नोटबुक’. पिछले कुछ दिनों में सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी, आयुष शर्मा और वारिना हुसैन को लॉन्च करने के बाद सलमान एक बार फिर से दो नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहे हैं. ये दो लोग हैं- ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल. इन दोनों एक्टर्स और उनकी इस फिल्म से जुड़ी बाकी सारी जानकारी हम वीडियो में दे रहे हैं.