177 रन टारगेट का पीछे करते हुए बेंगलुरु को आखिरी 22 गेंदो पर जीत के लिए 47 रन्सकी जरूरत थी. टारगेट काफी मुश्किल था, लेकिन कार्तिक ने लोमरोर के साथ धुआंधारबैटिंग कर टीम को चार गेंद पहले जीत दिला दी. कार्तिक 10 गेंदों पर 28 जबकि लोमरोर8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. मैच के बाद कार्तिक ने महिपाल लोमरोर की तारीफकी.