‘कभी हां कभी ना’. शाहरुख़ ख़ान के करियर की शायद सबसे क्यूट फिल्म. एक ऐसे नौजवान की कहानी जिसमें कोई ख़ूबी नहीं लेकिन जिसकी ख्वाहिश हरदिलअज़ीज़ होने की है. एवरेज स्टूडेंट है, फेल हो गया है लेकिन बेइज्ज़ती नहीं करवाना चाहता. इस चक्कर में फर्जी मार्कशीट बनवाने एक डॉन की शरण में पहुंच गया है.