भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाने का ऐलान किया है. आरबीआईने रिवर्स रेपो रेट और बैंक दर में कोई बदलाव नहीं किया है. रिवर्स रेपो रेट 6फीसदी और बैंक दर 6.50 फीसदी ही रहेगी. अब आप मुझे ये बताइये, आपको कुछ भी पल्लेपड़ा? रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, बेसिस पॉइंट ये सब समझ में आया. मुझे नहीं आया. तोमैंने कहा कि मेरे जैसे जितने भी हैं, जिन्हें ये सब समझ में नहीं आता है, उन्हेंये सब मालूम चलना चाहिए. और इसलिए हम ये सारे टर्म्स आपको समझा रहे हैं आसान भाषामें.