रविंद्र जडेजा. 10 मई, बुधवार को कमाल के टच में थे. चेपॉक की विकेट पर उन्होंनेदिल्ली के बल्लेबाजों को खूब छकाया. और मैच के बाद बोल भी दिया कि उन्हें बड़ा मजाआएगा अगर ऐसी विकेट हर बार मिलती रहे. मैच के बाद मुरली कार्तिक ने जब इस बारे मेंसवाल किया तो जड्डू बोले… जानने के लिए देखें वीडियो.