रविंद्र जडेजा. भारत के नंबर वन ऑलराउंडर. तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का कोई सानी नहीं है. अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से सभी को चौंकाते हैं. गेंदबाजी कर विकेट तो चटकाते ही हैं. लेकिन पिछले दो-तीन सालों से जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से भी छाप छोड़ी है. बतौर बल्लेबाज जडेजा बेहतरीन प्रदर्श कर रहे हैं. आमतौर पर बल्लेबाज जब शतक लगाता है, तभी उसकी पारी की बात होती है. उसे याद रखा जाता है. देखिए वीडियो.