साल था 1991. 29 जनवरी का दिन. भारत के डोमेस्टिक टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का फाइनलचल रहा था. जमशेदपुर में. नॉर्थ जोन और वेस्ट जोन के बीच. एक गेंदबाज़ ने स्टंपउखाड़कर बैट्समैन पर हमला बोल दिया. नॉन स्ट्राइकर बीच-बचाव के लिए आए तो उनको भीमारा. उस गेंदबाज़ का नाम था राशिद पटेल. जो बैट्समैन उनके निशाने पर थे वो थे रमणलांबा. नॉन-स्ट्राइकर एंड से आकर पिटने वाले खिलाड़ी थे अजय जडेजा. वीडियो में जानिएये पूरा वाकया.