राजस्थान का जिला है भीलवाड़ा. जयपुर से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर है. भीलवाड़ा कीएक तहसील है – हुरडा. हुरडा में तहसीलदार हैं स्वाति झा. भीलवाड़ा के ही मांडलगढ़विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं रामलाल जाट. स्वाति झा ने रामलाल जाट परअभद्रता और प्रशासनिक कार्यों में दख़ल से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. देखिएवीडियो.