सोशल मीडिया कमाल की जगह है. यहां किया हुआ कोई काम वेस्ट नहीं होता, सब काम आ जाताहै. अब देखिए. मधुमिता सेनगुप्ता जी का भी काम आ रहा है. ये नाम आपने पहली बार नहींसुना है. लेकिन ये दिमाग से निकल गया होगा, ‘पबजी पंच’ की हंसी के चलते. सोशलमीडिया पर एक से एक धुरंधर बैठे हैं. खोजी ट्विटरबाजों ने मम्मी जी को खोजा और येभी बताया कि मधुमिता जी खुद ‘माइक्रोसॉफ्ट एक्सपर्ट ट्रेनर’ हैं. माइक्रोसॉफ्टद्वारा चुने जाने की जानकारी भी मैम ने ट्विटर पर दी थी. पूरा माजरा समझने के लिएदेखिए ये वीडियो.