फिल्म बन रही है पटाखा. राजस्थान के रौंसी गांव के लेखक चरण सिंह 'पथिक' की कहानीसे प्रभावित होकर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने इसपर फिल्म बनाने का निर्णय किया.बीच में बात टूटी लेकिन अंततः ये फिल्म बनकर तैयार हो गई. फिल्म दो बहनों की कहानीहै जो खूब लड़ती हैं. गांव की पृष्ठभूमि में लिखी गई इस कहानी के लिए एक्टर्स ने खूबमेहनत की है.