एक तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल की तैयारी कर रही है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीमअपने देश लौट चुकी है. इस विश्वकप के तीन-चार मुकाबलों के बाद ये तुक्का लगाया जारहा था कि पाकिस्तान की टीम 1992 वाले पैटर्न को फॉलो कर रही है. इसीलिए इस बारविश्वकप पाक टीम ही जीतेगी. हालांकि टीम सेमीफाइनल में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई.पाकिस्तान पहुंचने के बाद टीम के कप्तान सरफराज ने मीडिया बात की. और कई सारेमुद्दों पर बात की. देखिए वीडियो.