977 में NASA ने स्पेस में अपना यान भेजा. Voyager 1 के नाम से. इस यान में एकगोल्डन रिकॉर्ड है जिसकी तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं. इस फोनोग्राफ रिकॉर्ड कोचलाने के लिए मशीन भी साथ में दी गई. मशीन को कैसे चलाना है, इसकी जानकारी भी साथमें रखी गई. इसमें दुनिया की 55 भाषाओं में संदेश रिकॉर्ड किए गए. देखिए वीडियो.