बजट से संबंधित इस खबर में हम 1947 के भारत के पहले बजट से लेकर साल 2025 केसुधारों और कल्याण पर फोकस वाले बजट पर चर्चा करेंगे. साथ ही भारत की आर्थिक पॉलिसीबनाने के सफर पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि बजटकैसे देश के निर्माण और प्लानिंग से लिबरलाइजेशन, ग्रोथ और डिजिटल गवर्नेंस की ओरबढ़ा. बजट से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.