पिछले कुछ दशकों में प्लेन क्रैश की घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.जिनमें 'भारत के न्यूक्लियर मैन' होमी भाभा से लेकर भारत के पहले CDS जनरल बिपिनरावत, और अब महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का नाम शामिल हो चुका है. हरबड़े क्रैश के बाद जांच, रिपोर्ट और सुरक्षा के लिए सुझाव दिए जाते हैं. लेकिन एकजरूरी सवाल बना हुआ है - क्या सच में कुछ बदला है? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.