एजबेस्टन में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम आकाशदीप, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तैयारी करके आई थी. हम बात कर रहे हैं ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की (Nitish Kumar Reddy). एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे थे. कप्तान शुभमन गिल ने पहले 13 ओवर जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज से गेंदबाजी कराई. इसके बाद 14वां ओवर डालने के लिए उन्होंने नितीश रेड्डी को गेंद थमाई. और उन्होंने कमाल कर दिया. देखें वीडियो.