स्वीडिश अकादमी ने तय किया है कि 2018 में नोबेल लिटरेचर का अवॉर्ड नहीं दियाजाएगा. इस फैसले की जड़ एक सेक्स स्कैंडल है. द स्वीडिश कमिटी नोबेल साहित्यपुरस्कार का फैसला करती है. इसके 18 सदस्यों में से एक हैं कटरीना फ्रॉस्टेनशन. येकवि हैं. इनके पति एक फटॉग्रफर हैं. नाम है- जीन क्लोड अनॉर्ल्ट. इनके ऊपर आरोप है.यौन उत्पीड़न का. इसके बाद से हंगामा मचा हुआ है.