Paresh Rawal के Hera Pheri 3 से अलग होने के बाद फैन्स उनके आइकॉनिक कैरेक्टर,बाबू भैया को लेकर चर्चा कर रहे हैं. लोगों की डिमांड है कि परेश की जगह अब PankajTripathi को बाबू भैया का रोल निभाएं. सोशल मीडिया पर भी लोग मेकर्स को टैग करकेयही डिमांड कर रहे हैं. अब इन सभी कयासों पर पंकज ने अपनी प्रतिक्रया दी है. देखिएवीडियो.