सोशल लिस्ट में आज बात इंडिगो फ्लाइट 6E 2142 की. दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगोकी फ्लाइट 6E 2142 खराब मौसम में फंस गई. टरब्यूलेंस और ओले की वजह से प्लेन काअगला हिस्सा टूट गया और 220 यात्रियों के साथ इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसदौरान प्लेन को भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर की ओर डाइवर्ट करना पड़ा, लेकिन पहले IAFके नॉर्दर्न ATC और फिर लाहौर ATC ने एयरस्पेस इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी. येजानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर लोगों का गुस्सा फूटपड़ा.