केएल राहुल के खराब फॉर्म के बारे में कुछ भी नया कह पाना मुश्किल है. सब कहा जा चुका है. पर अब तक आवाज़ बाहर से आ रही थी. अब अंदर वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया है. भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर हैं. और गंभीर ने जो केएल के बारे में कहा है, वो सुन उनके फ़ैन्स को अच्छा नही लगेगा. केएल राहुल IPL में इस टीम की अगुवाई करते हैं.