न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया है.न्यूजीलैंड को लंबे इंतजार के बाद आई ये जीत, टॉम लेथम और उनकी टीम के लिए बहुत खासहै. न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार जब भारत में जीती थी. तो मौजूदा टीम से सिर्फएजाज़ पटेल का जन्म हुआ था. बाकी की टीम पैदा भी नहीं हुई थी. न्यूजीलैंड को जीत केलिए 107 रन का लक्ष्य मिला था. जिसको सिर्फ दो विकेट खोकर ये रन बना लिए. अधिकजानने के लिए देखें वीडियो.