ब्लैक मांबा. दुनिया का सबसे तेज़ और खतरनाक सांप. मांबा से ज्यादा लंबा और खतरनाकसांप सिर्फ किंग कोबरा होता है. हम ब्लैक मांबा की बात क्यों कर रहे हैं? क्योंकिसब-सहारन अफ्रीका में मिलने वाले इस सांप की एक और पहचान है. अमेरिकी बास्केटबॉललीग जिसे नेशनल बास्केटबॉल असोसिएशन (NBA) कहते हैं, वहां एक प्लेयर हुआ करता था.कोबी बीन ब्रायंट नाम के इस प्लेयर को लोग ब्लैक मांबा बुलाते थे. कहीं आने-जाने केलिए ज्यादातर हेलिकॉप्टर का प्रयोग करने वाला यह पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर एकहेलिकॉप्टर दुर्घटना में ही मारा गया.