पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की. अबूधाबी में खेले गए IPL2021 के 42वें मुकाबले में मुंबई ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. मुंबईइंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो उनके स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड रहे. जिन्होंनेमैच जिताऊ गेंदबाजी और फिर धमाकेदार बल्लेबाजी भी की. पोलार्ड ने एक ओवर कीगेंदबाजी में आठ रन देकर दो विकेट अपने नाम किये. जबकि बल्ले से सात गेंदों कासामना करते हुए नाबाद 15 रन बनाए. देखें वीडियो.