‘डेडपूल’ एक हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म है.वेड विल्सन नाम का एक आदमी होता है. कभीअमेरिकन आर्मी में था. उसे आर्मी से निकाल दिया गया है. कहानी इसी के ईर्द-गिर्दहै. इसका दूसरा पार्ट 18 मई को सिनेमा में लगा है – ‘डेडपूल 2’. इंडिया से इसकाकनेक्शन ये है कि इसे हिन्दी में भी डब करके रिलीज़ किया गया है. हिन्दी वालेवर्ज़न में डेडपूल को आवाज दी है रणवीर सिंह ने.