IPL Auction 2023. 23 दिसंबर को कोच्चि में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. जिसमेंकुछ खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा, कुछ एक को टीम्स ने सस्ते में खरीद लिया और कुछअनसोल्ड रहे. जैसे की हर बार होता है. इस IPL ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों को सबसेमोटी रकम मिली है. उनमें सभी खिलाड़ी ऑल-राउंडर्स हैं. चाहे आप 18.50 करोड़ पानेवाले सैम करन को देख लीजिए, या फिर 17.50 करोड़ वाले कैमरून ग्रीन को. 16.25 करोड़पाने वाले बेन स्टोक्स भी ऑल-राउंडर ही हैं. ये तीनों खिलाड़ी अपनी इंटरनेशनल टीमके लिए गेम-चेंजर रहे हैं. देखिए वीडियो.