दुबई, जहां हैं ऊंची-ऊंची इमारतें. जैसे आसमान में किसी ने सीढ़ियां लगा दी हों.जगमग-जगमग और चकाचौंध से भरा शहर. हर तरह के ऐश-ओ-आराम से लैस. दुनिया भर के अमीरोंका अड्डा. यानी दुबई.लेकिन दुबई हमेशा से ऐसा नहीं था. लोग कहेंगे, आज का दुबई तेल के कुओं की देन है.लेकिन सच्चाई कुछ और है. क्या है सच्चाई? दुबई का इतिहास क्या है? इसके पास इतनापैसा आख़िर आया कहां से? भारत समेत तमाम देशों के धनाढ्य दुबई की ओर क्यों खिंचेचले जाते हैं? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.