दी लल्लनटॉप आपसे मिलाने लाया है देश की सबसे बड़ी रामलीला पार्टी के कलाकारों को. वो रामलीला, जिसके राम बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं और ट्रेंड पायलट हैं. इसकी सीता वो भोजपुरी फिल्में करती हैं, जो भोजपुरी फिल्मों की इमेज से बिल्कुल उलट हैं. इसके लक्ष्मण रामलीला से लेकर टीवी तक पर लक्ष्मण बन चुके हैं और संस्कृत से एमए तक पढ़ चुके हैं. इसके हनुमान 'सुल्तान' में काम कर चुके हैं, लॉ ग्रेजुएट हैं और प्रोफेशनल रेसलर हैं. इसके रावण गिफ्ट की दुकान चलाते हैं. मुखातिब होइए इनसे.