किलियन एमबाप्पे. कमाल का खिलाड़ी. एक ऐसा प्लेयर जिसका नाम अब रोनाल्डो और मेसीजैसे दिग्गजों की श्रेणी में लिया जाने लगा है. वजह, पिछले कुछ समय और खासकर फीफाविश्व कप 2022 के दौरान किया गया उनका प्रदर्शन है. 18 दिसंबर को खेले गए फाइनलमुकाबले में तो एमबाप्पे ने अकेले दम पर मेसी के विश्व कप जीतने के सपने को लगभगतोड़ ही दिया था.