दिल्ली के साकेत इलाके का मैक्स अस्पताल. यहां कोरोना की ड्यूटी में तैनात एक डॉक्टर ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. डॉक्टर विवेक मैक्स अस्पताल में पिछले एक महीने से कोरोना के मरीज़ों का चेकअप कर रहे थे. उनकी ड्यूटी कोविड मरीज़ों के ICU में थी. रिपोर्ट्स हैं कि रोज़ाना करीब 7 से 8 कोरोना मरीज़ों का वो CPR और ACLS कर रहे थे, जिनमें से ज्यादातर की मौत हो रही थी. अस्पताल सूत्रों से ये पता चला है कि कोरोना से लगातार मर रहे मरीज़ों की हालत देखकर डॉक्टर विवेक काफी परेशान चल रहे थे. देखिए वीडियो.