चला चित्रपट बघू या’ (चलो फ़िल्में देखें) में हम आपका परिचय कुछ बेहतरीन मराठी फिल्मों से करा रहे हैं. इस बार बारी रेडू फिल्म की. ‘रेडू’ यानी रेडियो. इस रेडियो से एक आदमी के इश्क़ की कहानी भर है ये फिल्म. गौरी कोंगे, विनम्र भाबल, मृण्मयी इस फिल्म में किरदार निभा रहे हैं. संजय नवगिरे ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी क्या है ये हम इस वीडियो में बता रहे हैं.