‘जोगवा’ एक फिल्म के अंदर कई फिल्मों का कोलाज सा है. कई सारे मुद्दों को एक साथछूने की बेहद प्रभावशाली कोशिश है. ये एक मराठी फिल्म है. अंधश्रद्धा, देवदासीप्रथा, निरक्षरता, लैंगिकता, समलैंगिकता, सामाजिक अन्याय, दलित समाज की खस्ताहालीपर बनी. इस फिल्म ने 5 नेशनल अवॉर्ड जीते. मराठी सिनेमा को समर्पित इस सीरीज़ ‘चलाचित्रपट बघू या’ (चलो फ़िल्में देखें) में आज जोगवा की कहानी.