जब से रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया उसके बाद से और विदेशीसेलेब्रिटीज़ ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी राय ज़ाहिर की. इसके बाद भारत केफ़िल्मी सितारों और क्रिकेटर्स ने इसे प्रोपगैंडा बताना शुरू किया. खासकरक्रिकेटर्स. जहां सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसों ने केंद्र सरकार के समर्थन मेंट्वीट किया है तो वहीं बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी के अलावा पंजाब के क्रिकेटरसंदीप शर्मा जैसे क्रिकेटर्स ने आंतरिक मामले वाली बात से अलग बात कही है. देखिएवीडियो .