नई गाड़ी देखते ही हमारे दिमाग में सबसे पहला सवाल यही होता है. फिर वो चाहे कोईपरिचित खरीदकर लाए. या फिर हम खुद शोरूम जाएं. गाड़ी पेट्रोल-डीजल से चलती हो यासीएनजी से. हमारा पूरा फोकस उसके माइलेज पर ही होता है. और उसके लिए सदियों पुरानामुहावरा इस्तेमाल होता है- कितना देती है? इससे संतुष्ट होने के बाद ही हम आगे काप्रोसेस शुरू करते हैं.लेकिन एक भाई साहब यही सवाल पूछकर ट्विटर पर ट्रोल हो गए. औरइनके मजे भी किसी और ने नहीं बल्कि खुद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा नेलिये हैं.